Loading...

सावन की बहार गीतों की फुहार अभिनंदन मंच की सुंदर प्रस्तुति रही


नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अभिनंदन मंच (ज्येष्ठ नागरिकों का सम्मान) के अंतर्गत कार्यक्रम 'सावन की बाहर, गीतों की फुहार' आयोजन हिंदी मोर भवन रानी झांसी चौक में किया गया. प्रमुख अतिथि विनीत जे तिवारी म्यूजिक एकेडमी नागपुर उपस्थिति थे. अतिथियों का स्वागत विजय तिवारी व डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने ने स्मृति चिन्ह से किया.

विपिन जी तिवारी ने अपने वक्तव्य में अभिनंदन मंच से ज्येष्ठ नागरिको के लिए शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति रही. एक से बढ़कर सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए। सुंदर गीतों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम के आयोजकों  को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन डा. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया. 

सर्व प्रथम कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में भाग लिया नवीन त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, जया धोटे, पदमाकर  महस्के, अमिता शाह, रविश तिवारी शंकर मेश्राम, शरद त्रिवेदी, सुवर्णा, नीरज व्यास, निकेतन गजभिए, समीर पठान, जय प्रकाश,विनायक चिंचोलकर, रजनी शर्मा, लहेर पटेल, सुरेश त्रिवेदी, लीला पवार, गीतों की प्रस्तुति रही.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत कुमार पांडेय, अंबरीश दुबे, जयशंकर तिवारी, दिनेश बागड़ी, प्रेमलता तिवारी, डॉ बालकृष्ण महाजन, धीरज शंकर दुबे, अनीता गायकवाड़, राजीव गायकवाड़, बलदेव जुनेजा, वनिता, गणेश सिंह ठाकुर, श्याम मेश्राम, अरविंद उन्ववने, राजेश डोंगरे, किशोरी गणवीर , इकबाल बेरा, अंबादास देशभरतार, संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही. आभार प्रदर्शन का दायित्व शरद त्रिवेदी ने किया.
समाचार 2430703673443449475
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list