ड्रग्स हटाओ, परिवार बचाओ अभियान
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_2.html
फोटो- पत्रक का लोकार्पण करते हुए सतीश चौधरी, नरेंद्र सतीजा, डा मनमोहन राठी, प्रकाश ठवकर और अनिल खत्री
सक्करदरा व्यापारी संघ
नागपुर। सेवाभावी संस्था सक्करदरा व्यापारी के तत्वावधान में पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू किए गए आपरेशन थंडर का समर्थन करते हुए ड्रग्स हटाओ, परिवार बचाओ अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर इंडियन कैंसर सोसाइटी के सचिव डा मनमोहन राठी, संस्था के अध्यक्ष सतीश चौधरी, अनिल खत्री, सक्करदरा पुलिस स्टेशन में सेवारत प्रकाश ठवकर और संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से खुफिया विभाग में सेवारत मधुकर टुले, चंद्रकांत बनोदे और सतीश चौधरी का स्नेहिल सत्कार किया गया। अपने संबोधन में डा राठी ने कहा कि जानलेवा ड्रग्स की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसी तरह तंबाखू का सेवन भी मौत को आमंत्रण देने जैसा है। यह अभियान हमेशा चलते रहेगा और व्यापारी संघ पुलिस विभाग को समुचित सहयोग करेगा।
संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए ठवकर ने कहा कि इस अभियान समूचे समाज का सहयोग जरूरी है। विशेष रूप से युवावर्ग को भी आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। आभार राजू कावले ने माना। कार्यक्रम में अनिल मालोकर, गणेश जैस्वाल, विलास वैतागे आदि का विशेष सहयोग रहा।