परशुराम सांस्कृतिक मंच ने किया महा रुद्राभिषेक
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_21.html
नागपुर। सावन के पावन अवसर पर श्री परशुराम संस्कृतिक मंच की सभी महिलाओं ने सदभावना नगर स्थित श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में बाबा भोलेनाथ का महा रुद्राभिषेक किया और हरे भरे वातावरण में सावन उत्सव मनाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच के महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सावन का स्वागत किया और मंदिर परिसर के हरे भरे वातावरण में बाबा भोलेनाथ का पूरे विधि विधान से रुद्राभिषेक किया और महा आरती की गई उसके बाद महादेव को दाल, बाटी, चूरमा का भोग अर्पण किया गया। उसके बाद सभी ने मिलकर सावन के के गीत और भजन भी गए।
सावन की हरियाली में सभी महिलाओं ने गुलाबी रंग के परिधान में सोलह सिंगार के साथ मिलजुलकर बाबा भोलेनाथ की भक्ति आराधना की। मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर , 1 मिनट गेम शो भी रखे गए थे, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किया। हनुमान मंदिर के उद्यान परिसर में सभी महिलाओं ने झूले भी झूले और मंदिर परिसर तथा खूबसूरत उद्यान परिषर की जमकर तारीफ की। मंदिर के अध्यक्ष प्राध्यापक राजहंस अंबेडकर जी का विशेष आभार भी माना कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने वन भोज भी किया जिसमें राजस्थान की पारंपरिक और लजीज व्यंजन दाल, बाटी चूरमा का आनंद उठाया।
इस अवसर पर परशुराम सांस्कृतिक मंच की सभी सखियां उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सखियों ने मिलजुल कर प्रयास किया।