Loading...

बालीवुड फिल्म तूफान एक नशा की टीम ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद कुमार रतूड़ी के घर में भेंट देकर किया सम्मानित


नागपुर। पूरे देश भर में नासूर बन चुके गंभीर सामाजिक विषय ड्रग्स और नशे की लत तथा उससे टूटते बिखरते परिवारों की हकीकत को बयां करती बालीवुड की सुप्रसिद्ध सामाजिक विषयों पर बनी हिन्दी फिल्म ‘तूफ़ान एक नशा’ की पूरी टीम और प्रड्यूसर धनराज विठलराव हरणे, फिल्म निर्माता निर्देशक व मुख्य अभिनेता प्रेम धिराल, कहानी लेखक राहुल पहाड़े, अभिनेता शक्तिवीर धिराल, अश्वनी ठाकुर, अविनाश अरोड़ा, धनश्री गाडगे, नेहा गुरूंग, शिव सिंह राठौड़, राजेश नायडू, तृप्ति आदि ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी और फिल्म अभिनेता अरविंद कुमार रतूड़ी के घर में जाकर कर उन्हें और उनके परिवार को भेंट दी तथा उनकी लगभग तीस सालों से विभिन्न प्रकार की निःशुल्क, निस्वार्थ निर्भीक, निष्पक्ष सर्व धर्मीय, सर्व कर्मिय समाजसेवा के लिए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। 


रतूड़ी जी का कहना था कि सम्मान मुझे नहीं बल्कि पूरी फिल्म और उसकी टीम को जाना चाहिए क्योंकि आप लोगों ने पूरे देश के लिए खासकर युवा पीढ़ी के लिए नासूर बन चुके नशे के खिलाफ सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाकर युवा पीढ़ी और देशवासियों को बचाने का अथक प्रयास किया है। और इस मुनाफे के दौर में जब लगभग सभी निर्माता निर्देशक सिर्फ मुनाफे के हिसाब से फिल्म बना रहे है उस दौर में आप लोगों ने इतने गंभीर और ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है इस लिए सम्मान के असली हकदार फिल्म की पूरी टीम है। 

चर्चा के दौरान अपने संभाषण में अरविंद कुमार रतूड़ी ने कहा कि नशा चाहे सूखा हो या गीला ये पूरे देश और समाज के लिए आपदा है। गली गली में नशा बिक रहा है और नशा ही विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराधों की जननी है और कई फिल्में और फिल्मी कलाकार नशें को अपनी फिल्मों तथा विज्ञापनों में बढ़ा- चढ़ाकर पेश करते हुए युवा पीढ़ी को गुमराह करते हुए अपराध की दुनिया में धकेलकर उनका और उनके परिवारजनों को अंधकारमय भविष्य में धकेल रहे है। क्योंकि फिल्म और अभिनेता समाज का आइना होते है और युवा इनको अपना आदर्श मानते है हमें ये सब रोकने के लिए शासन प्रशासन संग मिलकर कार्य करना होगा। 

नशे के गंभीर नतीजों के बारे में जानकारी देने के लिए जनजागरण अभियान चलाने होगे और सभी देशवासियों को बिना जाति, धर्म, पंथ, मजहब, रंग, रूप, प्रांत, भाषा से परे हटकर एक जुट एक भारतीय होकर इस जहरीले जानलेवा नशे के खिलाफ जंग लड़नी होगी और इस नासूर को जड़ से खत्म करना होगा। फिल्म के सभी कलाकारों और पूरी टीम को श्री रतूड़ी ने धन्यवाद देते हुए इस फिल्म का प्रचार प्रसार में सहयोग करने और जन जन तक फिल्म का संदेश पहुंचाने की बात कही है।
समाचार 6133343060869127729
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list