सुभाष मानवटकर के 'क्रांति पर्व' काव्य संग्रह का हुवा विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_26.html
नागपुर। कवि सुभाष मानवटकर के मराठी काव्य संग्रह (क्रांति पर्व) का विमोचन डॉ ईश्वर नंदापुरे, प्रा.राहूल तागडे, प्रा. जावेद पाशा कुरैशी, सौ. वैशाली मून और अतिथियों के हस्ते वानाडोंगरी, मानवटकर भवन नागपुर में संपन्न हुआ। पश्चात होने वाले राज्य स्तरीय मराठी कवि सम्मेलन में पूरे महाराष्ट्र से 100 कवियों ने भाग लिया उनमें एक अकेले मुस्लिम, मराठी कवि हास्य, व्यंग्य शिल्पी जमील अंसारी ने अपनी मराठी कविता पेश की जिसे कवियों और श्रोताओं ने खूब सराहा। उर्दू भाषी होते हुए मराठी कविता पेश की इसके लिए अतिथियों के हस्ते प्रमाण पत्र, बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।