Loading...

आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा गरीब किसानों के स्कुली बच्चों को कम्पास व मिठाई वितरण


नागपुर। हाल ही में आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा पारसिवनी स्थित भागिमहारी गांव में भूमिहार किसानों के जरुरतमंद विद्यार्थीयों को जॉमेन्ट्रिकल कम्पास बॉक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज प्रतिष्ठान के तत्वावधान में संस्थापक डॉ. बबलू गाडवे द्वारा किया गया।


इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रवि गिरहे, सचिव नरेश शेंडे, कोषाध्यक्ष उषा जैन, आसमान महिला क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी की अध्यक्षा मेघा गिरहें उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के बच्चों द्वारा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के आदर्शो का प्रदर्शन करते हुए उनके भजनों की प्रस्तुति की गई। इन सभी गरीब व जरूरतमंद बच्चों को डॉ. गाडवे द्वारा बचपन से संस्कारित किया जाता है।


डॉ. रवि गिरहे द्वारा अपने उदबोधन में छोटे से गांव में इन बच्चों के संस्कार वर्ग को निःशुल्क सेवाएं देने पर डॉ बबलू गाडवे के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अन्य गांवों में भी ऐसे संस्कार वर्ग शुरू करने हेतु निवेदन किया। आसमान फाउंडेशन यथासंभव हर साल इन बच्चों को शालेय सामग्री का वितरण करता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन, संचालन व आभार प्रदर्शन इन्हीं बच्चों द्वारा किया गया।
समाचार 5932464041061288671
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list