गुरु पूजन कर किया पौधारोपण
धर्म के मार्ग पर चलने हेतु किया प्रेरित
नागपुर। रा. स्व. सेवक संघ की ओर से खामला वाली माता मंदिर परिसर में गुरु पूजन, गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुखता से दीनदयाल नगर शाखा के कार्यवाहक प्रशांत, मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी, पूर्व पार्षद गिरीश देशमुख, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, सिंध माता मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, सुरेंद्र भेंडे, ईश्वर भोसकर, दत्रात्र्य माटे, आशिष पांडे, राजू गंगवानी, रंजन कदम, राजन रामचंदानी, आशीष वरदानी, चील्कापुरे, नंदलाल चेतवानी की मौजूदगी रही।
वक्ताओं ने उपस्थितों से न्याय व धर्म के मार्ग पर चलने, स्वभाषा पर ध्यान देने, समाज मे परिवर्तन लाने, नागरिक कर्तव्य का पालन करने, स्वदेशी वस्तुओं इस्तेमाल करने, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, समाज परिवर्तन का लक्ष्य रखने, बच्चों को मोबाईल, बुरी संगतों से दूर रखने के प्रेरित करते हुए संबंधित विस्तृत मार्गदर्शन किया।
अंत मे नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में औषधियुक्त पौधों का रोपण किया। प्रकाश तोतवानी ने पौधों की महत्वता पर प्रकाश डाला।