Loading...

सेवा निवृत्ती व सत्कार कार्यक्रम संपन्न


नागपुर। कास्टराईब राज्य परिवहन कर्मचारी संघटना की ओर से एस टी केंद्रीय कर्मशाला हिंगणा मार्ग नागपुर के संघटन सचिव सिध्दार्थ थुलकर एवं विजयभाऊ नंदागवली (महाराष्ट्र शासन पुरस्कृत) का सेवा निवृत्ती व सत्कार कार्यक्रम भगवान नगर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संघटन के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मपाल ताकसांडे ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरचिटणीस सुनिलभाऊ निरभवणे, प्रादेशिक अध्यक्ष कुंवरलाल तिलगामें, प्रादेशिक सचिव उदयभान मालाधारी , मधुकर राव ओरके केन्द्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे।


अंबादास बलवीर, सचिन जांभुलकर, धर्मपाल भगत, मकेश्वर एवं सी एल जनबंधु ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। विजय भाऊ नंदागवली, सिध्दार्थ जी थुलकर का सपत्नीक सत्कार अतिथियों के हस्ते किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्यकारी अधिकारी व संघटन के माजी अध्यक्ष हिन्दी, मराठी, उर्दू कवि हास्य व्यंग्य शिल्पी जमील अंसारी ने किया। आभार नरेंद्र मानकर ने व्यक्त किया। सत्कार मुर्ति एवं संघटन की ओर से सुरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी। सभी अतिथियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने इसका आनंद लिया।
समाचार 3456754805686587320
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list