वॉइस ऑफ ऑस्कर का खिताब यवतमाल के आशीष कैथवास ने जीता
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_412.html
नागपुर। 27 जुलाई को नागपूर के अमृत भवन सभागार में सम्पन्न हुवा. इस प्रतियोगिता में कुल 103 प्रतियोगीयों ने भाग लिया था और अंतिम चरण मे कुल 36 प्रत्याशियों का चयन किया गया था..
इसमे सुपर शो मैन स्व.ओ.पी.सिंह इनकी स्मृती मे एस.पी.सिंह इनकी ओर से प्रथम पुरस्कार रु.10,000/- और सन्मान चिन्ह विजेता.आशीष कैथवास यवतमाल को प्रदान किया गया है,
द्वितीय पुरस्कार ,स्व.श्री.मारोतराव मुडे इनकी स्मृति में विजेता श्रावणी खंडाले को प्रदान किया गया.
तृतीय पुरस्कार रु.5,000/-और सन्मान चिन्ह श्री.कैलाश तानकर इनकी ओर से विजेता प्रसाद उलांडे (सातारा) इनको प्रदान किया गया है.
अन्य पुरस्कारों में प्रोत्साहनपर पुरस्कार रु.1000/- और सन्मान चिन्ह ऐसे कुल 4 पुरस्कार. प्रशांत ढाबरे इनकी ओर से तेजस्विनी खोडतकर,शफाक जाफरी,अनघा लोनारे,साली तेलंग,.इन विजेताओं को प्रदान किये गये है, 1000/-के 2 अन्य पुरस्कार अमोल खरतड इनकी ओर से कावेरी खराडे ओर स्वानंदी राउत इनको प्रदान किए गए.
अन्य तीन प्रोत्साहनपर पुरस्कार रू.2000/- और सन्मान चिन्ह अमृत प्रतिष्ठान दिवाकर निस्ताने जी इनके द्वारा नभा फांजे, आयुष जैन, श्रेयाशि रामटेके
इन विजेताओं को प्रदान किये गये है.परीक्षक श्री रघुनंदन परसतवार इनकी ओ ओर से ज्येष्ठ नागरिक अरुण पांडे जी को 2500/रु.का पुरस्कार दिया गया इस प्रतियोगिता से प्राप्त हुवी प्रवेश शुल्क की राशी नागपूर शहर के मंच कलाकारों के जीवन बिमा के लिये..विनियोग किया जायेगा.
इस ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप में शहर के वरिष्ठ गायक जनाब एम ए कादर सहाब,गरीश पांडव, डॉ राजेंद्र पडोले, दिलीप जाधव, नरेंद्र सतीजा, अरविंद पाटिल,हफीज भाई, प्रीत सैनी जी,अमोल खरतड जी, सूर्यप्रकाश सिंह बैस, नितिन झाड़े, प्रशांत ढाबरे, जाहिर भाई, महेश तिवारी, सभी मान्यवर उपस्थित रहें है.
निर्णायक के रूप में परिक्षक रघुनंदन परसतवार, मोरेश्वर निस्ताने, पवन मानवटकर, चारूदत्त जीचकार, यशश्री भावे पाठक, ओर मुंबई से आए हुए म्यूजिक डायरेक्टर मधु रेढ़कर इन्होने निष्पक्ष विजेताओंका चुनाव किया. मंच संचालन, सुनील कोंगे और संस्था के सचिव तुषार विघ्ने इन्होने किया है. मंच पर प्रतियोगीयों को अपने संगीत का साथ दिया है..शहर के नामी कलाकार किबोर्डपर महेंद्र ढोले, गिटार प्रकाश चव्हाण, आक्टोपैड सुभाष वानखेड़े, तबला प्रमोद बावणे इन्होने साथ दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम ताईस्कर, उपाध्यक्ष लॉरेंस लुईस, कोषाध्यक्ष प्रशांत खडसे, सचिव तुषार विघ्ने, सहसचिव चन्द्रशेखर शामकुवर, सदस्य अदिति शामकुवर इन्होने परिश्रम किये है.