शिवभक्तों में वितरित किया फलाहार
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_374.html
भोलेनाथ की हुई जय जयकार
नागपुर। श्रावण सोमवार के पावन उपलक्ष्य में हरीश आसुदानी मित्र परिवार की ओर से शिवभक्तों में फलाहार, फल का प्रसाद वितरित किया गया। सर्वप्रथम मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी की प्रमुख उपस्थिति में भोलेबाबा का नमन किया गया।
भक्तोँ ने भोले भंडारी के जयकारे लगाए। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद का लाभ लिया। हरीश आसुदानी, राहुल तोतवानी, विक्की भाकरे, गगन वर्मा, कुणाल आसुदानी, मोहित मंगतानी, हनी चंदवानी, पंकज वरदानी, नरेश डेबवानी, आशु बुधरानी, दीक्षित सहित भक्तों की उपस्थिति रही।