महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्योगों की भव्य प्रदर्शनी संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_281.html
नागपुर। एबीएस फाउंडेशन, नागपुर बाजार पत्रिका एवं विदर्भ महिला क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 'विदर्भ महिला उत्सव 2025' का भव्य आयोजन श्री परशुराम लॉन, चांडक लेआउट, नागपुर में संपन्न हुआ। यह उत्सव महिलाओं के आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा बनाई गई विभिन्न हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट मनुजा तिवारी, डॉ. प्रीति मनमोडे, आयोजक ज्योति द्विवेदी एवं सुनीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि तिरपुड़े एवं एडवोकेट ज्योति उरकुडे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस उत्सव में 40 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया। उनके स्टॉल पर राजस्थानी ज्वेलरी, हस्तनिर्मित रंगोली, पारंपरिक खाद्य वस्तुएं, आयुर्वेदिक उत्पाद, क्राफ्ट आइटम्स, रेशम राखी, पूजा सामग्री, डेकोरेटिव प्लांट्स और घरेलू उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित की गईं।
कुछ प्रमुख स्टॉल निम्नलिखित रहे : सुनीता शर्मा - मिट्टी के बर्तन, प्रियंका खापेकर - ज्वेलरी, सुनीता जांगिड़ - राजस्थानी ज्वेलरी, पूजा चंदनखेड़े - आयुर्वेदिक उत्पाद, रितिका कासवा - हेल्दी फूड आइटम्स, मोनल गुप्ता, आरती गुप्ता - केक और बेकरी, पल्लवी हारगोदे - रंगोली, तृप्ति बॉन्ड - रेशमी राखी और की-चेन, आसावरी लुटे - वेस्टर्न परिधान और ज्वेलरी।
इस अवसर पर स्वादिष्ट घरेलू व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल भी खास आकर्षण का केंद्र बने। पूजा बर्,डे सुनीता तिवारी, हरकरे और मीना कोहद द्वारा तैयार पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों ने आगंतुकों को खूब लुभाया। सामाजिक सहभागिता और जनजागरूकता स्टॉल्स भी उपस्थित रहे।
शेखर देशमुख – घरेलू गैस सुरक्षा जागरूकता, आयोजिका ज्योति द्विवेदी (संस्थापक सचिव, एबीएस फाउंडेशन) ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि 'इस उत्सव का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना और उनके हुनर को एक मंच देना है'।