देश के वीर जवान
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_422.html
तेरीशहादत को मेरा प्रणाम।।
देश को तुझपे पर गर्व है
तुम थे, तुम हो देश के जवान
दुश्मन के आगे घुटने ना टेके
निछावर किये अपने प्राण
तिरंगे मे लिपटकर सैनिक ने
बढाया अपने देश का मान।
हे! देश - ।
तेरी शहादत - ।
तू सच्चा सपूत माँ का
दोनों माँओ का कर्ज उतारा
जब - जब दुश्मन ने देखा भारत को
तुने उसे ललकारा बनकर रणंबाकुर
दुश्मन को मिट्टी में मिला
खुद शहादत पाया ।
हे! देश - ।
तेरी शहादत - ।
तेरे फ़ौलादी जसबे के कारण
हम घरों में चैन से सोते है
तू देता पहरा सीमा पर
हम अमन चैन से रहते हैं
गर्व है मुझको मेरे सैनिक पर
वह भारत का लाल है।
हे! देश - ।
तेरी शहादत - ।
- मेघा अग्रवाल
नागपुर, महाराष्ट्र