Loading...

अतिक्रमण व हॉकर्स मुक्त हो शहर : अर्जुनदास आहुजा


एनवीसीसी ने दयाशंकर तिवारी के समक्ष रखी व्यापारिक समस्याएं 

नागपुर। विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स विदर्भ द्वारा  कार्यकारिणी सभा में भाजपा के नागपुर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी के साथ व्यापारियों का चर्चासत्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

चैम्बर की ओर से अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा द्वारा शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ द्वारा दयाशंकर तिवारी का स्वागत- सत्कार किया गया एवं उनका परिचय चेंबर के विशेष आमंत्रित जयप्रकाश पारेख द्वारा दिया गया। अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने अपने संबोधन में कहा कि आप देश के सत्तापक्ष के नागपुर शहर अध्यक्ष है। अतः हम चेंबर के माध्यम से व्यापारियों की कुछ समस्याओं के आपके समक्ष रख रहे है। उन्होंने दयाशंकर तिवारी को बताया कि नागपुर शहर के हर व्यापारिक क्षेत्र में पार्किंग की समस्या है तथा शहर के कई छोटे-बड़े बाजारों को डेव्हलपमेंट की आवश्यकता है। 

कई बार शहर के ट्राफिक सिग्नल बंद रहते है तथा चैराहों से ट्राफिक पुलिस भी नदारद रहती है। शहर मंे अतिक्रमण और हाकर्स की समस्या भी बहुत बड़ी है सरकार द्वारा इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि सरकार द्वारा वर्तमान विभिन्न योजनाओं के तहत अनाज के साथ- साथ बर्तन भी बांट रही है जिसके कारण व्यापारियों को बहुत नुकसान होता है और वरिष्ठ नागरिक जो कि अपनी आयु के 60 वर्षो तक आयकर भरता है उन्हें आयकर व रिर्टन मुक्त करना चाहिए। साथ ही कई सदस्यों ने भी अपनी समस्याएं तिवारी के समक्ष साझा की। 

दयाशंकर तिवारी ने चेंबर के पदाधिकारियों को उन्हें व्यापारियों के साथ चर्चा करने हेतु आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने चेंबर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोख्ता भवन कार्य 3 वर्ष पहले शुरू किया गया था। नितीन गडकरी की इच्छा थी कि कारर्पोशेन चुनाव से पूर्व ही इस कार्य किया जाए किंतु कुछ स्थानीय संस्थाओं के विरोध के कारण यह प्रोजेक्ट बार- बार रूका। जैस ही इसका टेंडर पास हो जाता है, इसका कार्य शुरू किया जायेगा। जल्द ही शहर में synchronization व्यवस्था लागु कर चैराहों में ट्राफिक सिंग्नल की समस्या का निराकरण किया जायेगा। 

अतिक्रमण व हाॅकर्स की समस्या को व्यापारियों द्वारा ही उठाया जाता है किंतु कई बार कुछ लोगों के दुकानों का सामान मनमाने ढंग से सड़क तक रखने तथा हाॅकर्साें को व्यापारिक वस्तुएं उपलब्ध कराने से इन समस्याओं को बढ़ावा मिल रहा है। यदि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण व हाॅकर्सो पर कार्यवाही की जाती है तो व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया जाता है। अतः उन्होंने शहर व्यापारिक समुदाय से निवेदन किया अतिक्रमण व हाॅकर्सो की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, ताकि आपके बाजार स्वच्छ व सुंदर रह सके। 

आगे उन्होंने बताया कि मनपा द्वारा शहर के ज्यादातर बाजारों का डेव्हलपमेंट किया जा रहा है जिसके बाद व्यापारिक संकुलों में 100- 150 दुकाने उपलब्ध होगी और व्यापारिक संकुलों में पार्किंग की भी उचित व्यवस्था रहेगी। उन्होंने से व्यापारियों से अपना इन व्यवसाय इन संकुलों में शिफ्ट कर प्रशासन की सुविधाओं का लाभ लेने का निवेदन किया। भंडारा रोड के निर्माण कार्य पर उन्होंने बताया कि इस रोड को बनाने की मंजूरी करीबन 15 वर्ष पूर्व मिली थी किंतु इस रोड के नागरिको तथा व्यापारियों द्वारा बार- बार विरोध करने के कारण भंडारा रोड का निर्माण कार्य रूका हुआ है किंतु प्रशासन को रोड के आवश्यक भूमि अधिग्रहित करने मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा भंडारा रोड के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहित कर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

मुफ्त में अनाज व बर्तन बांटने की योजना पर बताया कि सरकार गोदामों अनाज को सड़ाने की बजाय उसे गरीबों में मुफ्त देना उचित समझती है और बर्तन बांटने की योजना सिर्फ बांधकाम विभाग के मजदूरो के लिए थी किंतु कुछ खामियांे की वजह से इसका योजना का लाभ गलत लोगों का मिल जाता है व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया जाना चाहिए। 

25-30 पुर्व भी जहां व्यापारियों द्वारा टैक्स भरा जाता था किंतु उन्हें सुविधाएं नहीं दिखती। किंतु आज व्यापारी टैक्स भरता है तो सरकार द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है और व्यापारियों और नागरिकों का कर्तव्य होना चाहिए कि इन सुविधाओं का रखरखाव करने में सरकार व शासन का सहयोग करे ताकि इसका लाभ बिना परेशानी के लंबे समय तक मिल सके। उन्होंने सदस्यों के सभी सवालो का सरलता से जवाब दिया। 

इस अवसर पर दयाशंकर तिवारी द्वारा कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन सारडा का चेंबर द्वारा आयोजित सरकारी योजना कार्ड शिविर में सहयोग करने तथा विशेष आमंत्रित सुनिल जेजानी का शाॅल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। 

इस अवसर पर चेंबर के पुर्व अध्यक्ष - हेमंत खूंगर, उपाध्यक्ष- फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव - सचिन पुनियानी, PRO सीए हेमंत सारडा, कार्यकारिणी सदस्य - अक्षय ठक्कर, गजानंद गुप्ता, मधुर बंग, मनोज लटुरिया, नारायण तोष्णीवाल, उमंग अग्रवाल, विरेन्द्र चांडक, योगेश भोजवानी, मनोहरलाल आहुजा, मोहन गट्टानी, राकेश गांधी, सुर्यकांत अग्रवाल, विशेष आमंत्रित - सीए रितेश मेहता, देवेन्द्र तिवारी, गजानन महाजन, जयप्रकाश पारेख, लक्ष्मणदास पेशवानी, सुरजसिंग ठाकुर, उमेश पटेल, व्यापार संगठन प्रतिनिधी - आनंद रांदड, आशिष अग्रवाल, भास्कर अंबादे, जतिन शाह, ललित सूद, मधुसूदन सारडा, नारायणदास राठी, नितीन जैन, सुभाष अग्रवाल, विजय चांडक, नरेश अग्रवाल व लक्ष्मीकांत चांडक उपस्थित थे।  उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने दी।
समाचार 6300476463531612283
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list