राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा महा शिव महापुराण कथा संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_540.html?m=0
नागपुर। राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन स्थित विप्रेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. तृतीय दिवस में प्रख्यात पंडित गोपालजी दधीच द्वारा भक्त मार्कण्डेय की भगवान शिव द्वारा रक्षा का प्रसंग सुन्दर झांकी के साथ बताया गया. भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, सभी को बधाई एवं मिठाई बाटी गई.
भगवान नरसिंह अवतार की सजीव झांकी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति की गई. जन्मोत्सव के पश्चात फूलों की वर्षा की गई साथ ही उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बधाई स्वरूप भेट का वितरण किया गया. सुबह बारह ज्योर्तिलिंग बनाकर भव्य रुद्र अभिषेक एवं हवन किया गया.
तृतीय दिवस में मनोहारी सजीव झांकी प्रस्तुती हेतु वृंदावन से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है. राजस्थानी ब्रह्म समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत एवं कार्याध्यक्ष संजय पालीवाल ने सभी शिव भक्तों का स्वागत किया.
मुख्य यजमान हरीश शर्मा, राकेश मिश्रा, अभिषेक मानकचंद शर्मा, मुकेश शर्मा परिवार द्वारा पूजन किया गया. रुद्राक्ष का वितरण मनुजा निलेश तिवारी की ओर से किया गया.
इस अवसर पर विधायक अभिजीत वंजारी, डॉ महेंद्र शर्मा, कीर्ति आनंद शास्त्री अकोला, भिकम शर्मा गोंदिया, गिरधारी लाल शर्मा चंद्रपुर, अनिल शर्मा, शरद शर्मा, अंशुल मिश्रा, गोपाल शर्मा, अनंत भाहतरा, कैलाश शर्मा, जीतू शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.