Loading...

यादव - अहीर समाज का सावन झूला महोत्सव संपन्न


नागपुर। यादव अहीर समाज राधा कृष्ण मंदिर गांधीबाग की ओर से  सावन झूला महोत्सव का आयोजन 20 जुलाई को किया गया, इस महोत्सव में समाज के महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शीतल जसूद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोतवाली पुलिस स्टेशन, श्रीमती प्रभाताई दटके ,श्रीमती लता घाटे, डॉ. ज्योति यादव और श्रीमती विद्या कनेरे प्रमुख रूप से उपस्थित थी। 

इस अवसर पर यादव समाज की महिलाओं ने झूला - झूलकर एवं  सावन गीत आदि गाकर महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें वेशभुषा, गायन स्पर्धा और सावन झूला, ब्यूटी कॉन्टैक्ट आदि शामिल थे। जिसकी विजेता  पूर्था यादव और अनुराधा गिराड़े रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में यादव अहीर समाज की सभी महिलाओं का बहुत योगदान रहा।
समाचार 2072118682314168812
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list