वामा विमर्श मंच ने ‘आया सावन झूम के’ मनाया उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_75.html?m=0
नागपुर। सावन की तेज फुहारों में छतरी ओढ़ कुछ भीगती कुछ बचती सखियां वामा विमर्श मंच के सावन उत्सव में पहुंची । हरी साड़ियों की सजधज और रंग बिरंगी छतरियों ने बूंदों की रिमझिम के संग मौसम का समां बांध दिया।
सत्कार मूर्ति थीं निर्मला पांडे और देवयानी बैनर्जी जिनका जन्मदिवस मनाया गया। सखियों ने पर्यावरण हित में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का सुंदर संयोजन और संचालन अध्यक्षा रीमा दीवान चड्ढा ने किया। जिगिशा शाह, रेशम मदान और कविता कौशिक ने रोचक खेल खिलाये। आभार प्रदर्शन संस्था सचिव नीलम शुक्ला ने किया।
सावन सुंदरियों की स्पर्धा की विजेता रहीं प्रतिभा भोले और अनिता गायकवाड़, द्वितीय रहीं अर्चना चौरसिया, तृतीय रही रजनी कौशिक। अन्य सुंदरियों में जिगिशा शाह ,रूबी दास, डॉ. मधुलता व्यास, सुधा राठौर, सुजाता दुबे, अलका पाटणकर, अवंती इंदुरकर, अंजलि फूले, अनीता सर्राफ, सुमति बिसेन। रोचक खेल में प्रथम रहीं रेशम मदान, द्वितीय रश्मि मिश्रा, तृतीय रीमा दीवान चड्ढा रहीं।
उपस्थित सखियों में उमा हरगन , अलका देशपांडे , सरिता त्रिवेदी ,ज्योति गजभिये , विधि ग्वालानी, ममता विश्वकर्मा, शगुफ्ता काज़ी, लक्ष्मी वर्मा, रितु आनंद, सीमा काचोरे, किरण हटवार, छाया लिखार, शिल्पा भंडारकर, आरती यादव ,नैना मेहाडिया, रजनी नासरे, शबनम जैन, मीनू मिश्रा, गीतांजलि बिसने, रेणु मालवीय, सुनीता रेखी आदि शामिल हैं। सखि ऐशा चैटर्जी जिनका प्रिय मौसम सावन ही था उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें स्मृति नमन कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी।