राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा शिव महापुराण, कलश यात्रा शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_79.html
नागपुर। राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन स्थित विप्रेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता दिखाई.
प्रख्यात पंडित गोपालजी दधीच द्वारा कथा का वाचन कर शिव पुराण का शुभारंभ किया. भव्य कलश यात्रा सुदर्शन चौक स्थित माता मंदिर से निकल कर श्री विप्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. द्वितीय एवं तृतीय दिवस में मनोहारी सजीव झांकी प्रस्तुती हेतु वृंदावन से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है.
रविवार को सुबह 9 बजे से महा रुद्रअभिषेक एवं हवन किया जाएगा. राजस्थानी ब्रह्म समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत एवं कार्याध्यक्ष संजय पालीवाल ने सभी शिव भक्तों का स्वागत किया. मुख्य यजमान हरीश शर्मा, राकेश मिश्रा, मुकेश शर्मा द्वारा पूजन किया गया.
इस अवसर पर श्रीमती गायत्री शर्मा, आनंद चौबे, मोहन उपाध्याय, पुरुषोत्तम शर्मा, विजय जोशी, गौरव शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, सतीश पुरोहित, महेश तिवारी, विठ्ठल पचोली, दीपक शर्मा, मोहन पंचोली, प्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, अशोक शर्मा, विष्णु शर्मा, रवि गोपाल शर्मा, कोमल शर्मा, अर्चना चौबे, मीना जोशी, मीना उपाध्याय, मंगला पुरोहित, शालिनी पांखला, वीणा शर्मा, शिल्पा भात्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.