भोसलेकालीन प्राचीन श्री शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर लगा भक्तों का ताता
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_87.html?m=0
नागपुर।सावन माह के पहले सोमवार को बेलीशॉप रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित भोसलेकालीन प्राचीन श्री शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रहीं। मंदिर प्रांगण में शिव भक्ति के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
प्रातः काल महामृत्युंजय मंत्र और रुद्राभिषेक के साथ भगवान शिव का विधिवत अभिषेक व पूजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर विशेष श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
इस ऐतिहासिक मंदिर की विशेष महिमा मानी जाती है। मान्यता है कि यहां आने से श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। यहां का परिसर अत्यंत मनोरम और शांत वातावरण से परिपूर्ण है, जहां प्रवेश करते ही भक्तों को अद्भुत दैवीय शक्ति की अनुभूति होती है।
उत्तर नागपुर का यह सबसे प्राचीन, जागृत और बड़ा शिव मंदिर होने के कारण सावन माह सहित पूरे वर्षभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए दूर-दूर से पधारते हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने व्यवस्था में योगदान देकर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई।
मंदिर प्रांगण में सावन के आगामी सोमवारों पर भी विशेष पूजन व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर समिति ने अधिकाधिक भक्तों से इन धार्मिक आयोजनों में सहभागी होने की अपील की है।
25 व 26 जुलाई को अखंड रामायण पाठ -
सावन मास के अवसर पर हर वर्ष की तरह आगामी शनिवार 26 जुलाई को सुबह 11 बजे अखंड रामायण का पाठ की शुरुवात रामदरबार के अभिषेक पूजन से होगी। रविवार , 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे पाठ की समाप्ति होगी। तत्पश्चात हनुमान चालीसा पाठ व जस गए जायेंगे। दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।