Loading...

रविवार को अग्रकुलमाता माधवी जन्मोत्सव का आयोजन


अग्र मेधा सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर का गौरवाभिनंदन भी

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

नागपुर। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन की ओर से रविवार १३ जुलाई को संस्कार जननी, अग्रकुलमाता माधवी जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इस अवसर पर हाल ही की दसवीं तथा बारहवीं की परिक्षाओं में ७५ प्रतिशत से अधिक गुणों के साथ सफलता प्राप्त करनेवाले समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ‘अग्र मेधा सम्मान’ से गौरव सत्कार किया जायेगा.  पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रमपूर्ण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिये सेनाओं का अभिनंदन वंदन भी होगा. यह आयोजन श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में १३ जुलाई को संध्या ५.३०० बजे से होगा जिसमें कुलपिता भगवान अग्रसेन जी और कुलमाता माधवीजी की प्रतिमाओं की शृंगारपूर्ण झांकी सजाई जाएगी और पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना की जायेगी, नैवेद्य अर्पित किया जायेगा किया जायेगा. भगवान अग्रसेनजी और  माता माधवीजी के आदर्श जीवन चरित्र से नई पीढी़ को परिचित कराया जायेगा. अग्रवाल समाज में बालकों, युवा शक्ति को उच्च शिक्षा के साथ ही संस्कारवान बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. 

समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि रहेंगे तथा पश्चिम नागपुर के विधायक श्री विकास ठाकरे, श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल (हल्दीराम), पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल, समाजसेवी अरुणकुमार अग्रवाल, श्रीमती आशा लालचंद गर्ग, म. रा. अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय संगठन मंत्री भरत अग्रवाल (शहादा), सीए अमर अग्रवाल प्रमुख अतिथिगण होंगे. इनके अलावा समारोह के आयोजन में विशेष सहयोगी सर्वश्री राजकुमार जैन, संजय अग्रवाल(सनविजय), कुंजबिहारी अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, गोविंद गोयनका, शशिकांत सिंघानिया भी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. नागपुर जिला सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने प्रेस विग्यप्ति में यह जानकारी दी है.

महामंत्री अभय अग्रवाल, उपमहामंत्री गिरिष लिलडिया, श्रीमती अनिता अग्रवाल और श्रीमती कविता सिंघानिया ने बताया कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाओं में ७५ प्रतिशत से अधिक गुण प्राप्त करनेवाले अग्र विद्यार्थियों का सत्कार अतिथियों के करकमलों से किया जायेगा.  सत्कारमूर्ति विद्यार्थियों को ‘अग्र मेधा सम्मान पत्र ’ के साथ अरुणकुमार अग्रवाल (गीता वाटिका) की ओर से ‘श्री रामस्वरूप अग्रवाल अग्र प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान चिन्ह’ स्वरूप चांदी से निर्मित भगवान श्रीराम एवं अयोध्या मंदिर के आकर्षक फोटो फ्रेम प्रदान किये जायेंगे. दसवीं और बारहवीं के सर्वाधिक गुण प्राप्त करनेवाले एक- एक विद्यार्थी को कुंजबिहारी अग्रवाल की ओर से गोल्ड प्लेटेड मेडल तथा सभी विद्यार्थियों को श्री अग्रवाल मैरिज ब्युरो के राजेश अग्रवाल की ओर से अग्रसेन-माधवी का सुंदर फोटो फ्रेम दिया जायेगा. समारोह के उपरांत प्रसाद भोजन भी होगा.

यह आयोजन सम्मेलन के नागपुर विभाग प्रमुख दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में हो रहा है. 
आयोजन को सफल बनाने के लिये सर्वश्री उपाध्यक्ष जगदीश खेतान, विक्की गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक आर. अग्रवाल, कोआर्डीनेटर राजेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गोपीकृष्ण टिबड़ा, प्रल्हाद अग्रवाल, संजय गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, विजय लोहिया, सीए शंभु टेकडीवाल, सीए विवेक खेमुका, सचिन अग्रवाल, गजाधर मेहाडिया, रमेश बी अग्रवाल, विजय अग्रवाल(एमके) नटवर खेमका, डा. मनीष केडिया, विनोद अग्रवाल, मनीष जैन, विशाल अग्रवाल, संजय गोयल, उमेश अग्रवाल, संकेत बगडिया, विपुल अग्रवाल, सीए अशोक अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, यश अग्रवाल, अर्पित जी अग्रवाल, अर्पित आर अग्रवाल, आदित्य केजडीवाल, श्रीमती सविता दुर्गाप्रसाद, श्रीमती दिप्ती संदीप, श्रीमती ज्योति संदीप, श्रीमती रजनी संजीव, श्रीमती अंजु राजेश आदि कार्य कर रहे हैं.
समाचार 8518230288944664110
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list