अदीबा रहमान का सी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_70.html
नागपुर/कामठी। इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की और से मैं २०२५ में आयोजित सी ए फ़ाइनल परीक्षा के नतीजे ६/७/२५ को घोषित किए गए इसमें कमठी की कु अदीबा रहमान मतिनूर रहमान उत्तीर्ण होकर कमठी शहर का नाम रौशन किया। बी बी कालोनी में रहनेवाली अदीबा के सी.ए. परीक्षा में पास होने की खबर परिसर में लगते ही उनके घर पर बधाई देने वालो का हुजूम लगा रहा।