कैरियर कट्टा के अंतर्गत संसदीय शपथ ग्रहण समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_95.html?m=0
दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजन
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में कैरियर कट्टा के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह 'विश्व कौशल दिवस' के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र राज्य, उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग, महाराष्ट्र माहिती तंत्रज्ञान सहायता केंद्र इनके संयुक्त तत्वावधान में लिया गया। यह कार्यक्रम दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुजाता चक्रवर्ती के अध्यक्षता में किया गया। सबसे पहले एक- एक करके सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री के रूप में तनस्वी साखरेने कार्यभार संभाला, नियोजन मंत्री रिया झरिया, कायदे व शिस्तपालन मंत्री रिबिका वानखडे ,सामान्य प्रशासन मंत्री ऋषिका राहंगांडले, माहिती व प्रशासन मंत्री पायल रायसदा, उद्योजक विकास मंत्री स्तुती उपाध्याय, रोजगार स्वयंरोजगार मंत्री आयुषी चौरसिया, कौशल विकास मंत्री रोहिणी रंगारी संसदीय कामकाज मंत्री ऋतुजा राहुलकर, महिला व बालकल्याण मंत्री ज्योती देशभ्रतार, सदस्य ललिता उईके, सदस्य मासूम उईके इत्यादि पदाधिकारीओ ने पदभार संभाला। करियर कट्टा के समन्वयक डॉ. मीना नरड के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन सफल हुआ।