Loading...

ईच्छापूरण ध्वजा यात्रा’ 24 अगस्त को


नागपुर। भादवा सुदी दूज के पावन अवसर पर श्री रामसापीर भक्त परिवार, नागपुर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘ईच्छापूरण ध्वजा यात्रा’ का आयोजन 24 अगस्त, रविवार को किया जा रहा है। यह यात्रा श्री रामदेव बाबा प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में भक्ति और आस्था के अनूठे संगम के रूप में निकाली जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे वर्धमान नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में होगा, जहां बापजी तेजराजजी जैन के करकमलों से महाआरती संपन्न होगी। इसके बाद 7.30 बजे ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर टेलीफोन एक्सचेंज चौक, सेंट्रल एवेन्यू, सदर आदि प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री रामदेव बाबा टेकड़ी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। यात्रा में विशेष आकर्षण के रूप में घोड़े पर विराजमान सजीव पात्र के रूप में श्री खेमशंकर सेवक उपस्थित रहेंगे।

भक्ति रस से सराबोर करने के लिए अकोला के विख्यात जम्मा गायक श्री गोपाल शर्मा ‘हारे’अपने मधुर भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु ध्वजाएं लेकर यात्रा में शामिल होकर अपनी मनोकामनाओं को बाबा को अर्पित करेंगे।

यात्रा को सफल बनाने में श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री रामदेव बाबा टेकड़ी मंदिर ट्रस्ट, विप्र फाउंडेशन, विप्र महिला प्रकोष्ठ, पारीक समाज, जाट समाज संघ, पुष्करणा ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय जाट महासभा, हरियाणा नागरिक संघ, आस्था महिला मंडल, गौड़ ब्राह्मण समाज, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सहित अनेक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा।

श्री रामसापीर भक्त परिवार ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने हृदय की इच्छाओं को ध्वजा के रूप में अर्पित कर बाबा की कृपा से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
समाचार 512507297107104214
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list