मोहम्मद रफ़ी की 45वीं पुण्यतिथि नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में मनाई
https://www.zeromilepress.com/2025/08/45.html?m=0
सर्व धर्म समान सेवाभावी बहुउद्देशीय समाज विकास संस्था का उपक्रम
नागपुर। सर्व धर्म समान सेवाभावी बहुउद्देशीय समाज विकास संस्था की ओर से मोहम्मद रफ़ी की 45वीं पुण्यतिथि नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में मनाई गई। संस्था की अध्यक्ष मंदा ताई वैरागडे ने मोहम्मद रफ़ी जी की 45 पुण्यतिथि मनाई गई इस कार्यक्रम मंदा ताई ने विकलांग जो आंखों से देख भी नहीं सकते ऐसे कलाकारों मौका दिया।
इस कार्यक्रम में सारे म्यूजिशियन विकलांग और आंखों से अंधे थे फिर अपनी कला और आवाज से कार्यक्रम में समा बांध लिया। कार्यक्रम में अंध सिंगर मोहम्मद ज़िऊदिन और साथी कलाकार रहे।