विजयिनी सखी मंच की सखियों ने 5100 पार्थिव शिवलिंग का सहयोग प्रदान किया
https://www.zeromilepress.com/2025/08/5100.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9 (77) (86) के अंतर्गत, भाजपा नागपुर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी द्वारा आयोजित 71 लाख शिवलिंग संकल्प में विजयिनी सखी मंच की सखियों ने 5100 पार्थिव शिवलिंग का सहयोग प्रदान किया तथा उनकी एक सदस्या डॉ. शुभांगी वाघ जो अर्धनारीश्वर का रूप धारण कर उपस्थित हुई थी तथा इस संकल्प की आहुति में उन्होंने अकेले 10,000 से अधिक पार्थिव शिवलिंग बनाकर इस महासंकल्प में सहयोग प्रदान किया। सभी सखियां एक जैसी पारंपरिक पोशाक में पहुची थी तथा एक जैसी सज़ी हुई थाली से सामूहिक आरती अर्पित की जिसमें दयाशंकर तिवारी तथा प्रगति पाटिल भी सम्मिलित हुई।
विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी सुमन अनेजा, विजयिनी शीला श्रीरसागर, विजयिनी मधु पांडे, विजयिनी मनुजा तिवारी, विजयिनी डॉ. शुभांगी वाघ, विजयिनी सुनीता सिंह, विजयिनी रिंकू घोष, विजयिनी रूणा चौधरी, विजयिनी राजश्री वाघेला, विजयिनी मनीषा चौधरी, विजयिनी सोनिया करे, विजयिनी नंदिनी पाठक, विजयिनी संगीता माहुले, विशेष रूप से उपस्थित रही। सभी आयोजक समूह का विशेष आभार इस महान पुण्य का सौभाग्य प्रदान करने के लिए।