Loading...

भाई बहन के प्यार का त्यौहार


राखी के पावन धागों में छिपा है बहन का पावन प्यार 
बहन की रक्षा का बंधन है यह रक्षाबंधन का त्यौहार 
आया है रक्षाबंधन कच्चे धागों का पक्का बंधन 
सावन माह आया त्योहारों को संग लाया

चारों ओर छाई हरियाली सभी ओर मची खुशहाली 
वैसे तो कई त्यौहार है आते घर-घर में खुशहाली लाते
बहनें करें साल भर इंतजार उन्हें मिलेंगे ढेरों उपहार

यह है राखी का त्यौहार आया राखी का त्यौहार 
बहनें सजी चली बाजार चम चम चमके रे बजरिया 
मेरे भैया घर आंगन को लिप सजाऊं लड्डू बर्फी ढेर बनाऊं

छम छम नाचू रे आंगनवा मेरे भैया
सज धज भैया के घर जाऊं राखी बांधू रुपैया पाऊं 
माथे करूं रे तिलकवा मेरे भैया

यह पावन त्यौहार है आया इस शुभ अवसर पर 
प्रिशा बांधती प्रांशुल को राखी प्रांशुल देता है 
उपहार यह है भाई बहन का मधुर प्यार भरा त्यौहार

इस राखी के त्यौहार का बहनें करें साल भर इंतजार 
कब आएगा राखी का त्यौहार सभी बहने खुश होती आज 
क्योंकी मिले है अनेक उपहार ऐसा है भाई बहन के प्यार का त्यौहार

- रेखा चतुर्वेदी 
   मसूरी, उत्तराखंड
kaavy 7059272937966489060
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list