एल.ए.डी. कॉलेज में विज्ञान विषय समितियों के स्थापना समारोह का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_17.html?m=0
नागपुर। एल.ए.डी. एंड सौ. आर.पी. महिला महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए फ्रेशर्स डे एवं विज्ञान विषय समितियों के स्थापना समारोह का संयुक्त आयोजन शनिवार, 2 अगस्त 2025 को किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधन विभाग की प्रभारी प्रमुख डॉ. मुक्ताई देब मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। मंच पर प्राचार्य डॉ. पूजा पाठक, उप-प्राचार्य डॉ. ऋता धर्माधिकारी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अर्चना मसराम तथा संयोजक डॉ. पायल हिरनवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्राचार्य डॉ. पाठक ने डॉ. देब का हार्दिक स्वागत किया एवं सभा को संबोधित किया। विज्ञान विषय समितियों के पदाधिकारियों का औपचारिक रूप से अधिष्ठापन किया गया, जिससे उनके नवनियुक्त कार्यकाल की शुरुआत हुई।
डॉ. मुक्ताई देब ने “सफलता के लिए व्यक्तिगत ब्रांडिंग” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा, मूल्य, व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने और एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा निर्मित 'सिंटिला' पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए, इस आयोजन का सफल संचालन संस्था के स्टूडेंट्स क्वालिटी एश्योरेंस सेल (SQAC) और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) के सहयोग से किया गया। डॉ. पायल हिरनवार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कॉलेज प्रशासन, अतिथियों, SQAC, IQAC, संकाय और छात्रों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विज्ञान संकाय के सभी सदस्यों के उत्साहपूर्ण सहयोग की विशेष प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। मजेदार खेलों और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से जूनियर्स और सीनियर्स के बीच आपसी मेल-जोल को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संस्कृति भोयर और श्रीमती सिया आहूजा ने उत्साहपूर्वक किया।
विज्ञान संकाय के सभी तीन वर्षों के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिससे शैक्षणिक वर्ष 2025– 26 की सकारात्मक और सजीव शुरुआत हुई।