Loading...

स्लम सॉकर की झोपडपट्टी टूर्नामेंट की सिल्वर जुबली


25 वी झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट 5 अगस्त से शुरू

नागपुर। क्रीड़ा विकास संस्था द्वारा आयोजित वा. धाबे स्मृति झोपड़पट्टी फुटबॉल स्पर्धा 5 अगस्त से शहर के विभिन्न मैदानों में खेली जाएगी। लगभग एक महीने तक चलने वाली इस स्पर्धा का आयोजन कुल छह विभागों में किया जाएगा। इस स्पर्धा के संबंध में संस्था के संस्थापक प्रो. विजय बारसे के नेतृत्व में हाल ही में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रतियोगिता का कार्यक्रम तय किया गया। 

इस बैठक में किशोर जिचकार, केशव लव्हात्रे, मुकेश जांभुलकर आदि उपस्थित थे। स्पर्धा की शुरुआत दक्षिण विभाग की मुकाबलों से अजनी मैदान पर होगी। ये मैच 5 और 6 अगस्त को खेले जाएंगे। इसी विभाग के अन्य लीग मुकाबले 28 और 29 अगस्त को मनीष नगर मैदान पर आयोजित होंगे।

पश्चिम विभाग के मुकाबले 6 और 7 अगस्त को मनपा के गिट्टीखदान मैदान पर होंगे। इसके बाद 11 और 12 अगस्त तथा 6 और 7 सितंबर को क्रमशः पारडी स्थित मनपा मैदान और संघर्ष नगर मैदान में मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा उत्तर नागपुर विभाग के मुकाबले : 18 और 19 अगस्त : एकता कॉलोनी मैदान, 25 और 26 अगस्त : टेकानाका और जरिपटका मैदान, 29 और 30 अगस्त : बेझनबाग मैदान, 1 और 2 सितंबर: भिलगांव मैदान में आयोजित किए जाएंगे। मध्य नागपुर विभाग के मुकाबले 25 और 26 अगस्त को मोमिनपुरा मैदान पर होंगे। 

नागपुर ग्रामीण विभाग के मैच : 16 और 17 अगस्त : कोराडी स्थित सेवासदन मैदान, 22 और 23 अगस्त : कामठी मैदान, 6 और 7 सितंबर : बोखारा मैदान पर खेले जाएंगे। साथ ही फायनल प्रतियोगिता में हर  झोन के विंनर्स और रनर अप सहभागी होंगे. फायनल प्रतियोगिता सप्टेंबर माह के आखरी सप्ताह में होगी। प्रो. बारसे ने जानकारी दी कि स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी।इसमे सभी व्हॉलेंटिर्स और सभी  कोचेस उपस्तिती थे।
प्रवेश और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : बादल सोरेन : 7774850634, सुरज बिल्लोरे : 8408078992, केशव लव्हात्रे : 9422871848, अल्तमश : 8329342976
समाचार 1846762957492262581
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list