मेरी किताब’ अभियान के तहत एक विशेष पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_170.html?m=0
इनर व्हील क्लब ऑफ सिलिगुड़ी पनाशे का नारा- पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया
नागपुर/सुभाषपाली। इनर व्हील क्लब ऑफ सिलिगुड़ी पनाशे ने हरेन्द्र राय मेमोरियल गुरुकुल, सुभाषपाली में ‘मेरी किताब’ अभियान के तहत एक विशेष पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह अभियान इनर व्हील एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और ज्ञान का प्रसार करना है।
इस अवसर पर प्रत्येक बच्चे को मेरी किताब की एक प्रति भेंट की गई। साथ ही बच्चों को पेंसिल बॉक्स और चॉकलेट्स भी दिए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और भी खिल उठी। इस पहल की मूल भावना को सुंदरता से व्यक्त करता है यह संदेश : ‘पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया’
क्लब अध्यक्ष संगीता जैन ने सभी शिक्षकों का स्वागत खादा, मेरी किताब और उपहार देकर किया। विद्यालय की ओर से भी क्लब का पारंपरिक टीका और खादा के साथ गर्मजोशी से सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
इस सफल आयोजन में भारत माता अभिनंदन संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती ऋतु गर्ग का विशेष योगदान रहा। उन्हीं के मार्गदर्शन और सहयोग से यह कार्यक्रम संभव हो सका।
यह आयोजन मुस्कानों, सम्मान और प्रेरणा से भरा हुआ रहा और सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ गया।
लाभार्थियों की संख्या : 50 बच्चे प्रोजेक्ट श्रेणी : Inspire for the better world - ब्रांडिंग एवं शिक्षा श्री मति ऋतु गर्ग एवं गुरुकुल की शिक्षिका राजकुमारी की ओर से इनर व्हील क्लब सिलिगुड़ी पनाशे टीम का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।