सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने किया लेखन सामग्री का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_281.html?m=0
नागपुर। सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नागपूर लेडीज चैप्टर द्वारा सिंधी समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को डॉ. विंकी रुघवानी हॉस्पिटल के हॉल में लेखन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल जी की वंदना से हुई।
नीलू रुघवानी की विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रही। सिंधी काउंसिल आफ इंडिया की प्रेसिडेंट रश्मि कौरानी ने आए हुए विद्यार्थियों व पालकों से दैनिक जीवन में सिंधी बोली में बोलने के लिए प्रेरित किया व सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के बारे में जानकारी दी तथा प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक सहयोग के लिए सदस्यों का आभार किया।
भूतपूर्व अध्यक्षा भारती आसुदानी, सलाहकार सुनीता मीरपुरी, सदस्य निशिता गोपवानी आए हुए एक पालक ने भी सिंधी गीत गाकर सिंधी भाषा को बढ़ावा देने का आव्हान दिया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री विधानी ने किया। कार्यक्रम डॉ संगीता रुघवानी, जया रुघवानी, रीमा रुघवानी, खजांची रश्मि हरिरामानी, सचिव दिव्या गुरबानी के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट प्रतिभा आसूदानी, नीतू पेशवानी, रीता जेसवानी, सह खजांची स्नेहा वासवानी, सलाहकार मधु गोपवानी अन्य कई सदस्यों मोनिका मेठवानी, डॉ गीता वर्मा, शशि नेभानी,रेनू जयसिंह,शोभा बजाज, रेखा अटलानी, रश्मि लालवानी, लीना लालवानी, पायल टेकवानी ने हिस्सा लिया। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नीलम जयसिंघानी ने दी।