संदीप मानकर पर्यावरण रक्षक पुरस्कार से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_345.html
नागपुर। नागपुर लोहमार्ग पुलिस द्वारा ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संस्थापक संदीप मानकर इनको पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे द्वारा पर्यावरण रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नागपुर लोह मार्ग पुलिस वांजरी नगर ग्राउंड पर 50 पौधे लगाए गए।इस उपक्रम में प्रमुख उपस्थिति मंगेश शिंदे पुलिस अधीक्षक, रविन्द्र शिंदे पुलिस उपधीक्षक गृह, संजय पारद, प्रतिम रणित, सोमाजी पीठे, भोला उपरिकर व अधिकारी गण उपस्थित थे। स्वच्छता के लिए ए जी एनवायरो का सहकार्य मिला।
इस कार्य क्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के दलीप दाउदपुरे, अभिषेक धरनेधर, विक्रम रेड्डी, राजू इल्मुलवार, सचिन शंडे, अमन कनोज, सचिन राऊत, पंकज त्रिवेदी, शिवकुमार शाहू, सुमित कुंडलवार, निखिल बावरे, प्रशांत शाक्य, हरजिंदर जुनेजा, करूंन जतवार, दिनेश करमचंदानी, डॉ. नंदकिशोर मानकर, किरण फुलझेले, राजेश सवादिया, तरुण सावरकर, प्रमोद ठाकुर, बबलू ठाकुर, राहुल ठाकुर, सिद्धार्थ शुक्ला, विलास गैकवाड, संकेत ताईवाडे, रंजीता रामटेके, मोनिका मोटवानी, सरिता राजुरकर, गोपाल पेटकर, राहुल गवई, सुरेश गंधेवार, श्रेष्ठ चौरसिया, वाधवा रोहित, जालन, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ, अर्पित हेडाऊ उपस्थित थे।