वीएनआईटी की मेजबानी में 'विकास के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका' पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_429.html?m=0
22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे उद्घाटन
नागपुर। विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) VNIT की मेजबानी में 'विकास के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका' पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। शुक्रवार 22 अगस्त को पूर्वाह्न 10:00 बजे केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी इस राष्ट्रीय सम्मेलन का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। कांफ्रेंस की थीम आंतरिक राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिक सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे अहम विषय हैं। यूथ फॉर नेशन YOUTH4NATION के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कॉन्फ्रेंस VNIT के ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। उपरोक्त विषयों पर देश के प्रबुद्ध विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस के संरक्षक और VNIT के निदेशक प्रो प्रेमलाल पटेल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आंतरिक सुरक्षा पर लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे PVSM AVSM SM, प्रो. डी एस चौहान,कमांडर वीरेंद्र कुमार जेटली , लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी PVSM AVSM SM, लेफ्टिनेंट जनरल शौकिन चौहान, भास्कर राव Ex DGP कर्नाटक, डॉ रविंदर सिंगल पुलिस आयुक्त नागपुर और संदीप पाटिल IG नक्सल विरोधी अभियान, महाराष्ट्र युवाओं से संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के हृदय स्थल, नागपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के मुख्य संरक्षक वी एन आई टी, नागपुर के अधिशासी मंडल BOG के अध्यक्ष माडाभुषि मदन गोपाल, आईएएस (निवृत्त) हैं। सलाहकार समिति में यूथ फॉर नेशन के चीफ़ मेंटोर कॉर्डिनेटर प्रो. जी एस मूर्ति, वाइस एडमिरल रमन पुरी, श्री अजय सिंह परामर्श इंजीनियर्स लिमिटेड के अध्यक्ष, डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय भूतपूर्व आईपीएस, आई आई एम नागपुर के निदेशक डॉ भीमराया मेत्री, AIIMS, नागपुर के निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी तथा गोंडवाना विश्वविद्यालय गडचिरोली के कुलपति डॉ प्रशांत बोकारे जैसी विद्वत हस्तियां मार्गदर्शन कर रही हैं।
यूथ फॉर नेशन के श्री अजय कुमार सिंह ने सम्मेलन के औचित्य और देश में युवा शक्ति की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।
कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के अध्यक्ष और VNIT के संकायाध्यक्ष डीन (संकाय कल्याण) डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि आर्थिक सुरक्षा पर प्रो. दुर्ग सिंह चौहान प्रो. चांसलर जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा, मशहूर अर्थशास्त्री टी एन झा, श्रीमती एईका चतुर्वेदी बनर्जी और सुश्री सरिता कौशिक एवं साईबर सिक्योरिटी पर लेफ्टिनेंट जनरल रवीन्द्र सिंह पवार PVSM AVSM SM, कमोडोर ए आनंद (से नि), बृजेश सिंह मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के प्रधान सचिव तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध फाउंडेशन के निदेशक डॉ बिनय कुमार सिंह एवं अन्य विषय विशेषज्ञ सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे।
उद्घाटन समारोह में अवसर विशेष पर प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा। आयोजन समिति के सह अध्यक्ष और VNIT के संकायाध्यक्ष डीन (छात्र कल्याण) डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग और टेक, पब्लिक पॉलिसी अर्थशास्त्र और कानून के छात्रों, युवा उद्यमी और नवाचार, एन सी सी/ एन एस एस वॉलंटियर्स और छात्र नेता तथा सिविल सेवाओं में जाने के इच्छुक युवा तथा नवोन्मेषी शोधकर्ताओं के लिए यह कॉन्फ्रेंस बहुत उपयोगी होगा।
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीज, VNIT के असोसिएट डीन (छात्र कल्याण एवं खेल) डॉ जी हेमा चंद्रा और डॉ विजय कुमार आर पी (छात्रावास मामले) की देखरेख में विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्य इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस की सफलता के लिए सक्रियता से प्रयास में लगे हुए हैं।