इस माह रहेगी पावन पवों की धूम
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_43.html?m=0
नागपुर। हिंदू संस्कृति में पर्वों त्योहारो का विशेष महत्व माना गया है। सभी समाज के लोग इन त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाते हैं। इन दिनों श्रावण मास और चातुर्मास भी शुरू है , सबसे अधिक त्यौहार इसी के मध्य मे आते है. पंडित रामविवेक मिश्रा ने बताया कि इन पवों का आरंभ गुरुपूर्णिमा से हुआ. पवों का सिलसिला अगस्त से नवंबर माह तक रहेगा. इस वर्ष भी तीज त्योहारों पर मंहगाई का साया मंडरा रहा है. इनमे लगने वाली पूजा सामग्री, साज सजावट श्रृंगार के सामान और प्रतिमाए, भोग प्रसाद मिठाई, उपवास की वस्तुओ के दाम पिछले वर्षों की अपेक्षा दुगुने हो गए है.
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार इसी माह मे 4 अगस्त को सावन सोमवार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन राखी, उसके बाद 12 को कजली तीज तीजड़ी चतुर्थी व्रत, 15 को शीतला सप्तमी, 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 23 को पोला, 26 को हरितालिका तीज, 27 अगस्त को श्री गणेश स्थापना, 31 अगस्त को राधाष्टमी महालक्ष्मी, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 7 से 21 सितंबर तक पितृपक्ष श्राद्ध पखवाड़ा, 22 सितंबर से आश्विन शारदीय नवरात्री, 30 सितंबर दुर्गा अष्टमी, 2 अक्टूबर विजया दशमी दशहरा, 6 को कोजागिरी शरद पूर्णिमा, 10 को करवा चौथ, 18 अक्टूबर को धनतेरस, 21 को दीपावली, 23 को भाईदूज, 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी, 2 नवम्बर देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह शुरू, और 5 नवंबर को श्री गुरुनानक जयंती पर्व है.