गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद को युगधारा फाउंडेशन ने किया याद
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_58.html?m=0
नागपुर। युगधारा फाउंडेशन की महाराष्ट्र इकाई के तत्त्वावधान में विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के साकेत सभागार में श्री रामभक्त गोस्वामी तुलसीदास और उपन्यास सम्राट की जयंती सफलता पूर्वक मनाई गई।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद मीरा जोगलेकर ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। एस पी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों का स्वागत माधव बोबडे ने किया।
प्रारम्भ में संस्था के संरक्षक रामकृष्ण वि सहस्र बुद्धे ने संस्था का परिचय दिया। उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर वरिष्ठ साहित्यकार इंदिरा किसलय ने विस्तार से चर्चा की l उन्होंने सोजे वतन से लेकर गोदान तक की साहित्यिक यात्रा के विभिन्न पडावों पर अपने विचार व्यक्त किये।
वरिष्ठ साहित्यकार रंजना श्रीवास्तव ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन प्रसंगो का उल्लेख करते हुए उनकी प्रमुख रचनाओं के बारे में सविस्तार से चर्चा की। इनके अतिरिक्त हेमलता मिश्रा मानवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की प्रस्तावना माधुरी मिश्रा मधु ने और संचालन मंजूषा किंजवडेकर ने किया। जबकि अविनाश बागड़े ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मालोकर, प्रभा मेहता,आरती सिंह, रूबी दास,केदार अभ्यंकर,माधव बोबडे,देवयानी बैनर्जी, उपस्थित रहे।