‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा" संगीत संध्या का भव्य आयोजन‘
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_6.html
नागपुर। म्युझिक अॅण्ड मी इवेंटस अॅण्ड सिंगिंग अकॅडमी द्वारा आयोजित संगीतमय शाम "सलामत रहे दोस्ताना हमारा" का भव्य विदर्भ साहित्य सम्मेलन, अर्पण हॉल, सीताबर्डी, नागपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में सुरों की महफिल सजी और दर्शकों ने गोल्डन एरा के सदाबहार गीतों का भरपूर आनंद लिया। शालिनी सिन्हा के निर्देशन में आयोजित इस संध्या में संगीत संयोजन अजीत भालेराव ने किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत इरफान खान 'दीवाने लेके आये है' गाकर की। बाद में ‘शोएब खान 'दिल की आवाज भी सुन, ‘यूँ रूठो न हसीना', शलभ वर्मा 'कुछ तो लोग कहेंगे', मेरे नैना सावन भादो', शाहिद खान 'जिंदगी का सफर', 'इवनिंग इन पेरिस',हर्ष कापसे ',मैंने पूछा चाँद से',रितेश कुलसंगे 'तेरे चहरे जादू है', ‘हाल क्या है दिलो का',शशिशेखर सिन्हा 'ओ मेरे दिल लके चैन', 'आने वाला पल', उसके बाद शालिनी सिन्हा और शाहिद खान ' मेरे मितवा मेरे मीत रे',शालिनी सिन्हा और हर्ष कापसे 'मई चली मैं चली’, मै प्यार का राही हू ,'शालिनी सिन्हा और इरफान खान 'इंतेहा हो गई इंतज़ार की’, ओ मेरे दिल के चैन', ‘मेरे सपनों की रानी', 'कोरा कागज था ये मन मेर', यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो',दोनों ने किया था प्यार मगर', आ लग जा गले दिलरुबा',देखा न है रे' आदि गीत प्रस्तुत किये गए।दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि कीर्ति पाटिल (त्रिस्कंध एल्युमनी अँड एस्टॉलोजर्स असोसिएशन की सेक्रेटरी), कुंजबीहारी अग्रवाल व कुमकुम अग्रवाल (ट्रस्टी मोर भवन) और एम डी श्रीवास्तव (Retd,divisional commercial manager, central railway) उपस्थित थे। आयोजकों की ओर से सभी संगीत प्रेमियों आभार माना गया।