नवनिर्माण बहुद्देशीय संस्था ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_61.html?m=0
दुर्घटना, अपराध, गंदगी और भ्रष्टाचार मुक्त नागपुर के संकल्प के साथ भव्य आयोजन
नागपुर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सी ए रोड स्थित दोसर वैश्य चौक पर लगातार 12 वे वर्ष नवनिर्माण बहुद्देशीय संस्था की ओर से स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सहायक पोलीस आयुक्त रमेश मेहता ने की, इस अवसर पर पूर्व पुलिस निरीक्षक अजय शेवाडे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन पैगवार, पिंटू बागड़ी, पूर्व नगर सेवक दीपक पटेल, वसीम पठान, अशोक गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रवी गाडगे पाटिल ने प्रास्ताविक भाषण किया। रमेश मेहता ने अध्यक्षीय भाषण में यह स्वतंत्रता दिवस दुर्घटना, अपराध, गंदगी और भ्रष्टाचार मुक्त नागपुर हो यह संस्था के संकल्प की प्रशंसा करते हुये सभी को यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने कहा।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये अपने अपने विचार रखे। प्रवक्ता मनोज मालवी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अतिथियों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों का दिलीप नरवडीया ने आभार व्यक्त किया।
इस भव्य कार्यक्रम में सतीश चतुर्वेदी, गुड्डू भाई, रवि गौर, अशोक गुप्ता, निखिल भूते, मनोज खंडवानी, रिजवान अंसारी, हेमंत उपाध्याय, चेतन वड़े सहित क्षेत्र के व्यापारी वर्ग, नागरिक, महिलाओं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन पर सभी को नास्ता, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।