श्री राधाकृष्ण मंदिर सिताबर्डी में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_622.html
नागपुर। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जिसे समस्त भारतवर्ष में भक्ति और श्रद्धा से मनाया जाता है, इस वर्ष भी नागपुर के ऐतिहासिक श्री राधाकृष्ण मंदिर, सिताबर्डी में बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति का आनंद प्राप्त किया। मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को संध्या 5.00 बजे से हुई, जब अखण्ड श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। यह संकीर्तन लगातार 24 घंटे तक चलता रहा और शनिवार, 16 अगस्त की संध्या 5 बजे इसका समापन हुआ।
इस दौरान मंदिर परिसर में वातावरण पूरी तरह से ‘हरे कृष्ण हरे राम’ के संकीर्तन से गूंजता रहा। शनिवार, 16 अगस्त 2025 को शाम से भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया। रात्रि 8.30 बजे भगवान राधाकृष्ण का विशेष श्रृंगार दर्शन कराया गया। सुंदर अलंकरण और आकर्षक शृंगार से सजे भगवान के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अनेक भजन मंडलियों ने भक्तिरस से सरोबार प्रस्तुतियां दीं।
मध्यरात्रि 12 बजे का क्षण, जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, वातावरण को दिव्य और आध्यात्मिक बना गया। 29 वैदिक ब्राह्मणों ने वेद-मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक एवं पूजन सम्पन्न कराया। जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठी।
इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नागपुर शहर अध्यक्ष श्री दयाशंकर तिवारी एवं विदर्भ महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। दोनों अतिथियों ने पूजन-अर्चन कर नगरवासियों के कल्याण और समाज में सुख-शांति की मंगलकामना की। जन्मोत्सव के बाद बधाई गीत, लूट आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस परंपरा का आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया जिससे अनेक श्रद्धालु घर बैठे दर्शन कर सके।
अनुष्ठानों का संचालन परंपरा अनुसार पं. कमलेश सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया गया। मंदिर समिति ने सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे सफल बनाने में सहयोग देने वाले श्रद्धालुओं व सेवकों को धन्यवाद दिया। श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री शनि मंदिर के बाजू, लोहापुल, सिताबर्डी, नागपुर में यह समारोह आयोजित किया गया था।