एस.बी. जैन इंस्टीट्यूट में ईलन फोरम व आईईआई स्टूडेंट चैप्टर का इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_624.html?m=0
नागपुर। एस. बी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड रिसर्च, नागपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 25 अगस्त 2025 को ईलन फोरम एवं द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) \[आईईआई] स्टूडेंट चैप्टर का इंस्टॉलेशन समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि नैचुरोपैथी एवं योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली सहित डॉ. संजय बढ़जाते (प्राचार्य), डॉ. पंकज थोते (डीन अकैडमिक्स), डॉ. ओ.एस. बिहाडे (मुख्य कार्यकारी निदेशक) और प्रो. संजीव अग्रवाल (सीईओ) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. डबली ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को समग्र विकास, तकनीकी नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं में बढ़ते पोस्चर डिसऑर्डर पर चिंता व्यक्त करते हुए इस फोरम के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और स्वागत नृत्य से हुई। इसके बाद प्रो. सौरभ सिंह (फोरम प्रभारी) एवं प्रो. अक्षय देशमुख (आईईआई चैप्टर प्रभारी) ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी, जिनमें कार्यशालाएं, सेमिनार, औद्योगिक भ्रमण और छात्र-नियोजित उपक्रम शामिल हैं।
समारोह में ईलन फोरम एवं आईईआई चैप्टर के नए पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. बढ़जाते और डॉ. थोते ने विद्यार्थियों को ऐसे मंचों में सक्रिय भागीदारी कर शैक्षणिक और औद्योगिक दुनिया के बीच सेतु बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में डॉ. बिहाडे और प्रो. अग्रवाल ने आयोजन की सफलता पर विभाग को बधाई दी और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।