डॉ. मुक्ता कौशिक नागरी लिपि सम्मान से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_738.html
नागपुर/दिल्ली। नागरी लिपि, परिषद और हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह 18 अगस्त को नागरी लिपि सम्मान का आयोजन किया गया। अतिथि डॉ. किरण हजारिका एवं गोपाल बघेल, कनाडा, अध्यक्ष प्रेमचंद पातंजलि, पूर्व कुलपति दिल्ली, महामंत्री, डॉ हरिसिंह पाल, नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के कर- कमलों से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र से डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक को सम्मानित किया गया।
इसके पहले भी डॉ.मुक्ता कौशिक अनेक सम्मानों से सम्मानित हो चुकी है। वर्तमान में डॉ. मुक्ता ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के पद पर आसीत् है। डॉ. मुक्ता नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली की सक्रिय सदस्य है। और अपने कार्यों का निर्वहन बहुत ही लगन से करती है। अतः उनकी सक्रियता को देखते हुए उनको यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान मिलने पर अनेक साहित्यकार प्रोफेसर के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।