नागपुर में पहली बार श्री तिरुपति बालाजी कथा का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_786.html?m=0
9 से 13 सितंबर, कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में होगा कार्यक्रम
नागपुर। मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच एवं मिड टाउन, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 13 सितंबर 2025 तक सुरेश भट्ट सभागृह, रेशमबाग मैदान में श्री तिरुपति बालाजी कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह पहली बार है जब नागपुर में बालाजी कथा का आयोजन हो रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए हेमंत शर्मा, सचिव (मारवाड़ी सम्मेलन) ने बताया कि यह कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा, जिसमें वे कथा के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान और आत्मिक शांति प्राप्त कर सकेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से आरंभ होगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, 9 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शोभा यात्रा, कथा प्रारंभ और प्रकट उत्सव होगा। 10 सितंबर को कल्याण उत्सव, 11 सितंबर को दीपोत्सव, 12 सितंबर को भक्त चरित्र एवं खीरान उत्सव और 13 सितंबर को सुबह 9 बजे से रासलीला, कथा समापन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
कथा का वाचन गौड़ीय वैष्णवाचार्य परमश्रद्धेय श्री युगलशरण जी महाराज (मिगार, अहिल्यानगर) द्वारा किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा और पास 1 सितंबर से मंत्री प्लाईवुड, बैद्यनाथ चौक से प्राप्त किए जा सकेंगे।
सभी पूर्व अध्यक्ष अजय मल, निशांत गांधी, राजेश अग्रवाल तथा मार्गदर्शक अतुल कोटेजा, सीए सुधीर बाहेती, संजय पालीवाल, अधिवक्ता काकाणी, गिरीश नत्थानी एवं सोमप्रकाश मंत्री ने संयुक्त रूप से नागपुरवासियों से विशेष आग्रह किया कि परिवार सहित इस पावन कथा में सहभागी बनें एवं प्रतिदिन समय पर उपस्थित होकर प्रभु के चरणों में भक्ति भाव अर्पित करें और इस ऐतिहासिक आयोजन को अविस्मरणीय बनाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेश बंग, विदर्भ प्रमुख; कन्हैया मंत्री, अध्यक्ष (एम.एस.); हेमंत शर्मा, सचिव (एम.एस.); दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष (एम.एस.); हिमांशु चांडक, अध्यक्ष (एम.वाई.एम.); अभिषेक जोशी, सचिव (एम.वाई.एम.); अरिहंत बैद, कोषाध्यक्ष (एम.वाई.एम.); अंजली मंत्री, अध्यक्ष (एम.टी.); डॉ. प्राची अग्रवाल, सचिव (एम.टी.); रश्मि शर्मा, कोषाध्यक्ष (एम.टी.); हरीश राठी, योगेश राठी, प्रविण सारड़ा, संस्कृति खंडेलवाल, संयोजक मंडल तथा समस्त मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच और मिड टाउन नागपुर की टीम सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटी हुई है।