Loading...

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व्याख्यान


नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग हेल्थ सेल तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं के लिए सर्वाइकल जन जागृति व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ऋतु तिवारी के अध्यक्षता में किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित हेमंत सालोडकर  का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी प्राचार्य के हाथों किया गया। डॉ. अनिकेत इंगले का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर डॉ मीना नरड ने किया। इसके पश्चात स्वास्थ्य वृक्ष फाउंडेशन के कार्यकर्ता सालोडकर ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

वैक्सीनेशन 9 से 20 साल के आयु के छात्राओं के लिए वैक्सीन निशुल्क 23 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में दी जाएगी। सर्वाइकल कैंसर संबंधी सारी जानकारी छात्राओं को विस्तृत रूप से दी। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ वर्षा आगरकर ने किया। हेल्थ सेल विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ सुजाता साखरे मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। वाणिज्य विभाग से डॉ इंदु ममतानी, प्रोफेसर मुग्धा देशपांडे, संगीत विभाग से प्रा. अनीता शर्मा, डॉ. बबीता थल,डॉ योगेश्वरी डबली उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु छात्राओं का बडी संख्या में योगदान रहा।
समाचार 5509623340584579537
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list