Loading...

ईसीए टोल प्लाज़ा आरंभा, जाम चंद्रपुर रोड पर मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह


नागपुर। ईसीए टोल प्लाज़ा, आरंभा जाम चंद्रपुर रोड, तहसील हिंगणघाट में १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोरभाऊ कन्हेरे (उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी) थे। उनके हाथों ध्वजारोहण किया गया। ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय महादुरे (प्रकल्प समन्वयक), डॉ. राज दासानी (मुख्य प्रबंधक), श्याम चौधरी (सह प्रबंधक), सुरेंद्र जैन, ऋषि कारुंडे, ईश्वर बरडे तथा टोल प्लाज़ा के सभी सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
मुख्य अतिथि किशोर भाऊ कन्हेरे और अजय महादुरे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन श्याम चौधरी ने किया।


इस अवसर पर किशोर गायधने, अशोक महुरे, गणेश हरडे, वैभव वैद्य, वीरेंद्र राउत, गणेश वैद्य, डोमा मांडवकर, प्रकाश वासाड, नगो रोनहकार, राजू शेरकुरे, सुरेश मांडवकर, सचिन नन्नावरे, गोकुल उसरे, राहुल टेकाम, दिनेश जवादे, हरिदास सातारकर, प्रदीप गावंडे, मिथुन झाडे, विशाल बोबडे, सागर फुलकर, प्रशांत भोगेकर, हनुमान उरकुडे, सनी निशाणे, नागेश निशाणे, सुधाकर चौधरी, गणेश बर्डे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
समाचार 77307593160475926
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list