महिला महाविद्यालय में सद्भावना दिवस उत्साह से मनाया
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_964.html?m=0
नागपुर। एल. ए. डी. और श्रीमती आर. पी. महिला महाविद्यालय के इतिहास एवं मराठी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं और प्राध्यापकों ने सद्भावना प्रतिज्ञा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता की ज्योति प्रज्वलित की। प्रतिज्ञा की पंक्तियों से ऐक्य, सौहार्द और शांति का संदेश गूंज उठा। इसके बाद छात्राओं के एक समूह ने लघु नृत्य-प्रस्तुति और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। संपूर्ण कार्यक्रम ने एकता, प्रेम और सद्भावना का संदेश प्रबल किया और उपस्थित जनों के मन में ऐक्य की उज्ज्वल छवि अंकित की।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. माधुरी पाटिल और प्रा. सबाना तडवी ने किया। सूत्रसंचालन डॉ. माधवी बुटले ने तथा प्रतिज्ञा वाचन प्रा. मृणालिनी ठोंबरे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. ऋता धर्माधिकारी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अर्चना मसराम तथा विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।