राजस्थानी ब्रम्ह समाज मे श्री गणेशजी को चढ़ा 51 किलो के लड्डू का महाभोग
https://www.zeromilepress.com/2025/09/51.html?m=0
नए इनवर्टर का भी लोकार्पण
नागपुर। राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन में स्थित श्री विप्रेश्वर महादेव मंदिर में गणपति भगवान को 51 किलो लड्डूओं का महाभोग तथा 51 थालियो के साथ महाआरती की गई. उपस्थित सभी श्रद्धालुओ को लड्डू का वितरण किया गया.
इस अवसर पर राजस्थानी ब्रम्ह समाज, नागपुर में चार केवी का इनवर्टर का लोकार्पण किया गया. इससे भवन मे बिज़ली नहीं होने के समय बिज़ली के उपकरण चल सकेंगे. यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी. इस अवसर पर विश्वजीत भगत, किरण शर्मा, कैलाश शर्मा, आनंद शर्मा, महेश तिवारी, अंशुल मिश्रा, श्रीमती मंजूषा तिवारी प्रमुखता से उपस्थित थी.
आयोजन के सफलतार्थ अनिल शर्मा, मोहन उपाध्याय, हरीश शर्मा, प्रशांत शर्मा, शशिकांत शर्मा, संतोष चिपडा, आनंद चौबे, मोहन शर्मा, रवि शर्मा, राजेश शर्मा, जुगल शर्मा, किशोर शर्मा, गोविंद शर्मा, अभिषेक शर्मा, विजय जोशी, दीपक जोशी ओम आचार्य, राकेश मिश्रा, विष्णु शर्मा, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा श्रीमती गायत्री शर्मा, अर्चना शर्मा, नम्रता भगत, चंद्रकांता शर्मा, वीना शर्मा, कृपा शर्मा, रेणु शर्मा, सुनयना शर्मा, नेहा शर्मा ने प्रयास किया. मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन गोविंद शर्मा ने किया.