नागपुर विभागीय तेंग सु- डो स्पर्धा सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_98.html?m=0
नागपुर। तेंग सु- डो संगठन नागपुर द्वारा 12 वीं नागपुर विभागीय तेंग सु- डो स्पर्धा का आयोजन, सेट जेवियर्स हाय स्कूल, हिवरी नगर नागपुर में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 235 खिलाड़ी सहभागी हुए। प्रमुख उपस्थिती सौ.सुरभी बार्सिकर (मुख्याध्यापिका) मास्टर किरण यादव (संगठन अध्यक्ष) खुशाल इंगोले, नरेंद्र बिहार, विनोद डाहारे, सुमित नागदवने, राहुल यादव आदि उपस्थित हुए।
विभागीय तेंग सू ड़ों स्पर्धा में प्रथम क्रमांक सेंट क्लेरट स्कूल, बूटीबोरी, द्वितीय क्रमांक जेवियर्स हाय स्कूल, हिरवी नगर, तृतीय क्रमांक स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनका चयन आगामी 27, 28 सितंबर को राज्य स्तरीय तेंग सु डो स्पर्धा , धुले,के लिए किया गया। स्पर्धा मे काजल राऊत,शुभम पडोले,वैभव ब्राह्मणकर, आंचल राऊत, शशांक विश्वकर्मा, प्रतीक बांडेपूछें, अर्पित जामगडे, प्रयाग शेंडे, जयेश पाटील, ने रेफरी की भूमिका निभाई।