Loading...

श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल द्वारा वृद्धाश्रम में महाप्रसाद और भोजन आयोजन


नागपुर। श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव के उपरांत सामाजिक सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार, 14 अगस्त 2025 को मंडल के सदस्यों ने गणेश महाप्रसाद का शेष किराना लेकर मातोश्री वृद्धाश्रम में पहुँचकर वहीं भोजन तैयार किया और सभी वृद्धजनों के साथ महाप्रसाद का आनंद लिया।


इस पहल से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को खुशी, अपनापन और स्नेह का अनुभव हुआ। मंडल के सदस्य उनके साथ समय व्यतीत कर एक सुखद और संतोषजनक दिन बिता सके।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के प्रमुख कार्यवाहक श्री नानाभाऊ दवांडे, सहकार्यवाहक श्री राकेश बाहेकर, मुख्य संयोजक श्री सूरज पन्नासे, उपमुख्य सहसंयोजक श्री लिलेशभाऊ गडापेले और सह-सहसंयोजक श्री अशिष वाघ का मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग रहा।


श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने, सेवा भावना को बढ़ावा देने तथा जरूरतमंदों के साथ जुड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करता है।
समाचार 4032108152006175871
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list