Loading...

बच्चों में हाथ, पैर और मुँह की बीमारी (HFMD)


यह क्या है?

यह बच्चों में होने वाला एक वायरल संक्रमण है। अधिकतर Coxsackie virus A16 या Enterovirus 71 से होता है।

लक्षण (Symptoms) : 

- बुखार आना

- मुँह में लाल फफोले और छाले - खाने-पीने में कठिनाई

- हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों पर पानी भरे दाने

- कभी-कभी नितंब और शरीर पर दाने

- चिड़चिड़ापन, भूख कम लगना

संक्रमण का तरीका (Transmission) : 

- बच्चों के आपस में निकट संपर्क से

- खाँसी, छींक, थूक, नाक से निकलने वाला स्राव

- दूषित पानी या खिलौनों/वस्तुओं के द्वारा

उपचार (Treatment) : 

- यह रोग आमतौर पर ७–१० दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है

- आराम करें और अधिक मात्रा में पानी/तरल पदार्थ लें

- बुखार कम करने के लिए पैरासिटामोल

- मुँह के छालों से राहत के लिए ठंडे तरल पदार्थ (दूध, आइसक्रीम)

 बचाव के उपाय (Precautions) : 

- बच्चे को ७ दिन तक स्कूल/प्लेग्रुप न भेजें

- बार- बार हाथ धोएँ

- बच्चे के बर्तन और खिलौने अलग रखें

- सफाई पर विशेष ध्यान दें

अधिक फफोले, लगातार बुखार, पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), थकान या अधिक नींद आने जैसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

- डॉ. उदय बोधनकर 
   बाल रोग विशेषज्ञ 
    नागपुर, महाराष्ट्र 

स्वास्थ्य 7820506663992473201
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list