शिव शीतला माता मंदिर में महाप्रसाद
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_229.html
नागपुर। खामला मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित शिव शीतला माता मंदिर (प्राचीन शिवालय) में नवरात्र महोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सोत्साह मनाया जा रहा है। युवा क्रांति मंच के संरक्षक पंजू तोतवानी के संयोजन में प्रतिदिन शाम को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। सैकडों भक्त महाप्रसाद का लाभ ले रहे है। मंदिर माता शीतला के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा हुआ है।
हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है। राजू गंगवानी, दिनेश रत्नानी, राहुल तोतवानी, हरीश कृपलानी, ईश्वरी देवी, काशवानी परिवार, महेश परसवानी, रोशन चेतवानी, कालू हरवानी, राजेश झुमनानी, विरभाई सहित माता भक्त आयोजनो के सफलतार्थ प्रयास कर रहे है।