Loading...

रातुम नागपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में शिक्षक दिवस का किया आयोजन


नागपुर। राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में 10 सितंबर 2025 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक परिचयात्मक कार्यक्रम और शिक्षक दिवस का आयोजन किया, समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय गीत से हुई। 


गीत के अंत के बाद शिक्षकों का सम्मान किया गया। द्वितीय वर्ष की छात्रा असमा परवीन ने शिक्षकों के सम्मान में भाषण दिया। डॉ. सबिहा खुर्शीद ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपना परिचय दिया। 


कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. समीर कबीर ने अपने अध्यक्षया भाषण में विद्यार्थियों में शिक्षा के महत्व और उद्देश्य पर बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अल्तमश मुजीब ने बहुत ही कुशलता से किया। 


कार्यक्रम में ऊर्दू विभाग के अध्यापक डॉ शाइस्ता तबस्सुम, डॉ असमत कौसर, डॉ सुमैया अफशा, डॉ. तरन्नुम नियाज़, ग़ुल्फ़ेश अंजुम, डॉ. महेर यास्मीन, प्रस्तुत थे। छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसका भरपूर आनंद लिया। नाश्ते के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ
समाचार 8555348114835275194
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list