गुरु बिन ज्ञान नहीं
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_33.html?m=0
गुरु है सबसे बड़ा ज्ञानी
गुरु बिन नहीं मिले हैं ज्ञान
बन्दे कर ले गुरु का मान।
गुरु ने हमको पाठ पढ़ाया
और अक्षर का भेद बताया
गुना भाग और जोड़ सिखाया
दिया अंकों का ज्ञान।
गुरु बिन नहीं ....
गुरू ने हमको गले लगाया
गलती पर भी प्यार से समझाया
बार-बार हमे पढ़ना लिखना सिखाया
ज्ञान देकर किया दूर अंधकार।
गुरु बिन नहीं ....
गुरू में हमनें पाया सागर
सभी शिष्यों को सिखाया आखर
दुनियादारी इतिहास भूगोल
विज्ञान के पृथ्वी गोलमगोल।
गुरु बिन नहीं ....
गुरू दिवस पर शीश नवावे
अपने अपने गुरु जनों को ध्यावे
सन्मार्ग में चलकर मान बढ़ावे
गुरु ज्ञान कर्तव्य निष्ठा बढावे।
गुरु बिन नही.....
- मेघा अग्रवाल
नागपुर, महाराष्ट्र
7020255407