Loading...

पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का अभियान


मुंबई राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए निर्णय अनुसार देश भर से भेजी जा रही हैं महामहिम राष्ट्रपति के नाम ई याचिकायें

नागपुर/मुंबई। 23 अगस्त को माया नगरी मुंबई में पी सी डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के तमाम पत्रकार एक मंच के नीचे शामिल हुए इस सम्मेलन की सफलता के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर खालिद कैस द्वारा पत्रकार साथियों को आव्हान किया गया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की सुरक्षा के लिए हम सभी को सक्रिय होना होगा। इसके लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति जी को ई याचिका भेजी जाएंगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस एडवोकेट द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजी ई याचिका के बाद राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा शिकायत विभाग पर दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई है। जिसके अनुपालन में  देशभर से पत्रकारों ने राष्ट्रपति सचिवालय को लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए हजारों ई याचिकायें भेजी जा रही हैं।

इस संदर्भ में मेल करना शुरू हुआ और अभी तक 30 से अधिक स्थानों से पत्रकार साथियों ने इस प्रकार के मेल भेज कर अपनी समस्या से राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराया है। 

विश्वत सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति भवन से भी रिप्लाई आया है और उन्होंने हेल्पलाइन आईडी देकर सभी आवेदन का पंजीकरण शुरू कर दिया है। संभावना है कि वह इस संदर्भ में कुछ उचित निर्णय ले सकेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता के विषय में डॉक्टर खालिद कैस हर मंच से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि हम संगठित रूप से रहने के साथ-साथ पत्रकारों को मिलने वाली योजनाओं से और सुरक्षा से वंचित है। 

जब शासन प्रशासन संगठित अशिक्षित मजदूरों को भी संबल कार्ड के जरिए लाभान्वित कर सकता है तो हम पढ़े लिखे पत्रकार साथी है हमारा सम्मान भी देश की प्राथमिकता है। जिस दिन पत्रकार अपनी कलम चलाना बंद कर देंगे उस दिन देश में बड़ी समस्याएं सामने आ जाएगी हिटलर शाही चलेगी और अराजकता का भाव जनता में रहेगा इसलिए पत्रकारों का हर परिस्थिति में समाचार के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है। संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने बताया कि महिला पत्रकार साथी भी बड़ी संख्या में राष्ट्रपति महोदय को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के लिए मेल कर रही है।

 संगठन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रेखा सोलंकी, डॉ प्रीति प्रसाद सहित संगठन के मीडिया विभाग के मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील योगी, डॉ संजय जोशी, अरविंद चौहान, राजा अजमेरा, मनोज जोशी, योगेंद्र शर्मा आदि ने सभी पत्रकार साथियों से अपील किया कि वह भी अपनी ओर से राष्ट्रपति महोदय को याचिका संबंध में मेल करें और पत्रकार एकता का परिचय दें।
समाचार 2577559872056628267
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list